आमंत्रण
🌼🙏🏻🌼
पत्रकार वार्ता
सम्मानीयजन समस्त संवाद प्रमुख, मिडिया कर्मी एवं पत्रकार बन्धुओं एवं सम्पादकगण आप सभी से सादर अनुरोध है कि आगामी 24-25 एवं 26 दिसम्बर 2019 दिन सोमवार को विश्वगीता प्रतिष्ठानम् के तत्वावधान में अखिल भारतीय गीता महोत्सव पूजा लॉज परासिया रोड में आयोजित है। इस त्रिदिवसीय का आयोजन महाकौशल क्षेत्र के छिन्दवाड़ा नगर में प्रथम बार हो रहा है। आयोजन की सफलता आप सबके सहयोग पर ही निर्भर है।
अतः विनम्र प्रार्थना है कि कल दिनांक 23-12-2019 को मध्यांह 01 बजे पूजा लॉज में आयोजित पत्रकार वार्ता में पधारकर हमें अनुग्रहीत करें।
पत्रकारवार्ता में उपस्थित समस्त केन्द्रीय पदाधिकारी आप सभी से चर्चा करेंगे।
कृपया अवश्य पधारें।
कृपया वार्ता पश्चात सहभोज में अवश्य शामिल रहें।
आमंत्रण
• Kailash chandra gupta